Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार की शाम बारिश देखने को मिली है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया। बता दें कि सुबह से आसमान में बादल छाए रहे लेकिन उमस भरी गर्मी से अब लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की गई थी जिसमें मौसम विभाग ने कहा था कि अगले एक घंटे में दिल्ली एनसीआर में बारिश होगी। दिल्ली मौसम विभाग ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश व हरियाणा के कई स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में बारिश
गौरतलब है कि दिल्ली में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग की मानें तो 3 जुलाई तक दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इस दौरान दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का कहना हा कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में तापमान 32 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बीते दिनों बताया गया था दिल्ली और मुंबई में एक साथ मॉनसून की एंट्री हुई है। ऐसी घटना 62 सालों बाद देखने को मिली है। वहीं मुंबई में मॉनसून एक सप्ताह देरी से पहुंचा है।
हरियाणा में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के सोहना, रेवाड़ी, बावल, नूंह में आज बारिश दर्ज की गई है। वहीं राजस्थान के भिवाज़ी, तिजारा, खैरथल, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, महावा, मेहंदीपुर बालाजी के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। साथ ही मॉनसून के कारण देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गाय है। बता दें कि मुंबई में अबतक बारिश के कारण 10 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विबाग की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Latest India News