IMD Weather Update: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में गर्मी के कहर से लोगों की हालत खराब है। मई महीने में लू या हीटवेव का भयानक दौर चल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कई दिनों तक इस स्थिति के बदलने के कोई भी आसार नहीं नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है और लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है। आइए इस खबर में जानते हैं कि देश के विभिन्न हिस्सों में कैसा रहने वाला है आज का मौसम।
दिल्ली एनसीआर में जारी रहेगा लू का कहर
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सतही हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर लू चल सकती है। बुधवार को दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी करने की बात कही गई है। सात दिनों के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने गुरुवार से शनिवार तक रेड अलर्ट जारी किया है और भीषण गर्मी के कारण संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल का आग्रह किया है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है।
अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए- यहां क्लिक करें
यूपी में दो तरह का मौसम
उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 25 मई तक लू का अलर्ट जारी किया है। राज्य के पश्चिमी इलाके में मौसम शुष्क रहेगा और इसके साथ ही लू का प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है। हालांकि, दूसरी ओर पूर्वी यूपी के लोगों को राहत देखने को मिली है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।
इन राज्यों में लू का है अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से देश के कुल 7 राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में 25 मई तक भयानक लू का अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में आने वाले 5 दिनों तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन स्केमस्टर्स ने महिला को यूं किया डिजिटल अरेस्ट, हड़पे करोड़ रुपये; चौंकाने वाला मामला
चार धाम यात्रा में अब तक 20 की मौत, 50 साल से ज्यादा की उम्र के श्रद्धालुओं के लिए आया ये नियम
Latest India News