A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Weather Today: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का पूरा हाल

Weather Today: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का पूरा हाल

IMD Weather Report Today: देश के कई हिस्सों में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। गुजरात में भारी बारिश से हालात खराब है तो वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात हो रहा है। आइए जानते हैं बुधवार का मौसम अपडेट...

IMD Weather Report Today- India TV Hindi Image Source : PTI IMD Weather Report Today

Weather Today: भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने चार महीने के चक्र के आखिरी चरण में पहुंच गया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जिस कारण देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। अब आईएमडी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के कई अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं मौसम का पूरा हाल...

अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए- यहां क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर में बारिश
आईएमडी की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक,  यहां बुधवार को शुष्क मौसम बना रहेगा और चिलचिलाती हुई तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। 21 सितंबर यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फिर से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 2-3 दिनों में राज्य में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 

क्या होगा यूपी का हाल?
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी अपडेट के अनुसार, आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला और तेज होगा। राज्य में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई थी। 

यूपी-बिहार समेत यहां भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन में निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की तरफ बढ़ेगा। इस कारण ओडिशा,  झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में बारिश की चेतावनी है। इन सभी राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर भी चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। इस कारण गुजरात के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। 

ये भी पढ़ें- भारत-कनाडा के बीच जारी विवाद पर एसजीपीसी का बयान, कहा- दुनियाभर के सिखों पर...

ये भी पढ़ें- कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के बयान पर हंगामा, एमएस बिट्टा बोले- वोटों के लिए खालिस्तानियों को दिया जा रहा संरक्षण

Latest India News