नई दिल्लीः पूर्वी यूपी समेत देश के कई राज्यों में हल्की ठंड शुरू हो गई है। वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार,अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है। 31 अक्टूबर और 01 नवंबर को तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में तेज बारिश की संभावना है। वहीं, 1 नवंबर को पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यहां पर ठंड अभी नहीं पड़ेगी
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा। दिल्ली में जहां पिछले सप्ताह गुलाबी ठंड का असर दिखना शुरू हो गया था वहीं अब एक फिर से गर्मी का असर दिखने लगा है। दिल्ली में आज और कल दिन में धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अक्टूबर भर ठंड नहीं पड़ेगी। विभाग के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड का असर दिख सकता है।
राजस्थान में भी पड़ रही है गर्मी
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में दिन में गर्मी का दौर जारी है जहां अधिकतम तापमान 35 से 40.5 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है। अक्टूबर महीना खत्म होने को है लेकिन राज्य के कई शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम केंद्र के अनुसार गर्मी का कारण पश्चिमी हवा है जो पाकिस्तान एवं बलूचिस्तान से ओर से रही हैं।
ठंड पड़ने में देरी की ये है वजह
आमतौर पर 15 अक्टूबर के बाद राजस्थान में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी हो जाती है, जिसके कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की ठंड शुरू हो जाती है। वर्तमान में राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में पाकिस्तान, बलूचिस्तान से हवा आ रही है, जोकि काफी गर्म हैं। इसलिए इन राज्यों में अभी गर्मी का असर दिख रहा है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में दिन में गर्मी पड़ रही है और रात का तापमान भी गर्म है। यहां के लोगों को अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।
Latest India News