A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IMD Weather Forecast Today: दिल्ली में तेज बारिश की संभावना, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी, जानें मौसम का हाल

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली में तेज बारिश की संभावना, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी, जानें मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच दिल्लीवासियों को ठंड से राहत फिलहाल नहीं मिलने वाली है। वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिल सकती है।

IMD Weather Forecast Today no relief from cold in Delhi Meteorological Department predicted rain kno- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में तेज बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं अन्य तटीय राज्यों में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में दिल्ली में अगले तीन दिनों में ठंड और भी अधिक बढ़ने वाली है। साथ ही वीकेंड पर अच्छी बारिश के भी संकेत मिले हैं। मौसम विभाग ने साल की पहली तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी तक दिन के समय शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 9 और 10 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर की संभावना बनी रहेगी।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

इसके अलावा 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश होगी। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में धूप देखने को नहीं मिली है, इस कारण दिल्ली में ठंड का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड, शीतलहर का असर बना रहेगा। साथ ही स्मॉग और मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक दिन में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके अलावा इस दिन घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं 11 और 12 जनवरी को राजधानी दिल्ली व एनसीआर में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं 13 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर का मौसम साफ हो जाएगा। इस दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो 8 जनवरी को प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। हालांकि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने और घने से अत्यंत घने कोहरे की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। हालांकि यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग द्वारा कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 11 जनवरी के बाद बारिश होने की संभावना है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में आगामी कुछ दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

Latest India News