दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद अब उमस का दौर शुरू हो चुका है। बुधवार को भी दिनभर उमस ने लोगों को परेशान कर रखा। लोग पसीने में तर-बतर दिखे। हालांकि दोपहर के बाद हल्की हवाएं चलने लगीं, लेकिन उससे कुछ खास राहत देखने को नहीं मिली। हालांकि आज दिल्ली में हल्की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में कुछ स्थानों पर आज रिमझिम बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि बारिश के बाद फिर से उमस बढ़ेगी। बता दें कि दिल्ली में आगामी कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। लेकिन फिलहाल 2 दिनों में भीषण बारिश के कोई संकेत नहीं हैं।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मॉनसून की बारिश का असर शुरुआती दिनों में उत्तर प्रदेश में खूब देखने को मिला। लेकिन पिछले कुछ दिनों में बारिश न होने या फिर छिटपुट बारिश होने की वजह से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। कई लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि अभी अगले 2-3 दिनों में यूपी में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीं 20 जुलाई के बाद मॉनसून टर्फ के खिसकने के बाद भी बारिश की संभावना बनती दिख रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश जरूर होते दिख सकती है। हालांकि गुरुवार को वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने जरूर जारी की है।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार के मौसम की अगर बात करें तो 18 जुलाई को बिहार के सभी जिलों के अलग-अलग भागों में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। आसमान में आंशिक रूप से बादल देखने को मिल रहा है। वहीं दोपहर बाद उमस वाली गर्मी लोगों को सताने वाली है। बता दें कि सुपौल, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, अररिया और दक्षिण बिहार के एक या दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ-साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है। वहीं 20 जुलाई से मॉनसून बिहार में एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है। उत्तर पश्चिम बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि 22 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है और इसी के साथ बिहार में अच्छी-खासी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Latest India News