A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बदलने वाला है मौसम, जानें यूपी-बिहार का हाल

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बदलने वाला है मौसम, जानें यूपी-बिहार का हाल

दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने लगा है। आगामी कुछ दिनों में ठंड में और वृद्धि होने वाली है। सुबह के वक्त भीषण कोहरा और ठंड देखने को मिल रही है। इस बीच यूपी और बिहार में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में मौसम करवट लेने वाला है।

IMD Weather Forecast Today delhi ncr weather forecast bihar weather forecast up ka mausam- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बदलने वाला है मौसम

IMD Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में ठंड बढ़ने लगा है। सुबह के वक्त भीषण कोहरा और गलन महसूस होने लगा है। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है। ऐसे में जो लोग अब ठंड का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 नवंबर से पूर्वी हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोत्र उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी पड़ेगा। जानकारी के मुताबहिक 24 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 24-27 नवंबर को आसमान में बादल देखने को मिल सकते हैं। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 27 नवंबर को देखने को मिलेगा। 

यहां देखे मौसम के सभी अपडेट्स- मौसम का हाल

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। यही कारण है कि रात के समय आम लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक 23 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी का मौसम शुष्क रहने वाला है। 24-27 नवंबर को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। 28 नवंबर को राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। बता दें कि बरेली में बुधवार को सबसे कम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस था। वहीं मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। 

बिहार का मौसम

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में पारा तेजी से लुढ़क गया है। यहां सुबह के दौरान कोहरा और ठंड देखने को मिल रही है। वहीं दोपहर के वक्त धूप देखने को मिल रही है। पटना में 21 और 22 नवंबर की सुबह लोगों को सड़क पर धूप की रौशनी के दौरान भी हल्की ठंड देखने को मिल रही है। बता दें कि यहां शाम के वक्त पारा गिरने लगा है। बुधवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज जिले में दर्ज किया गया जो 12 डिग्री सेल्सियस था। संभावना जताई जा रही है कि बिहार में ठंड का मौसम जल्द ही पूरी तरह दस्तक दे सकता है। 

 

Latest India News