A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IMD Alert: बारिश और आंधी के कारण कंट्रोल में रहेगा पारा, आपके राज्य में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

IMD Alert: बारिश और आंधी के कारण कंट्रोल में रहेगा पारा, आपके राज्य में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

फिलहाल देश के सभी राज्यों में भीषण गर्मी से राहत बनी हुई है जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी और लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलती रहेगी।

rainfall- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) बारिश का आनंद लेते हुए लोग

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि इस महीने के अंत तक देश में ‘लू’ की स्थिति लौटने की संभावना नहीं है और शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में नए सिरे से बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़ कर देश के शेष हिस्सों में यह 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में यह 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

इस हफ्ते गर्मी से मिलेगी राहत?
IMD ने कहा, ‘‘अगले सात दिनों के दौरान देश में लू की स्थिति रहने की संभावना नहीं है।’’ इसने कहा कि 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश होने या ओलावृष्टि होने का भी पूर्वानुमान जताया है। तमिलनाडु और केरल में अगले तीन-चार दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

इन राज्यों में झमाझम बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
मौसम विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 24 अप्रैल को, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को, केरल में 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के दौरान और तेलंगाना में 27 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना में 24 से 26 अप्रैल, मध्य महाराष्ट्र में 25 से 27 अप्रैल, दक्षिण छत्तीसगढ़ में 25-26 अप्रैल तक और पूर्व मध्य प्रदेश में 26 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

Latest India News