A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा- मार्च में रोजाना आएंगे 1.8 लाख कोरोना केस, अप्रैल में होगी खत्म तीसरी लहर!

IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा- मार्च में रोजाना आएंगे 1.8 लाख कोरोना केस, अप्रैल में होगी खत्म तीसरी लहर!

अपने गणितीय मॉडल के आधार पर महामारी की भविष्यवाणी करने वाले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अग्रवाल के मुताबिक जनवरी में भारत में तीसरी लहर आएगी और मार्च में रोजाना 1.8 लाख मामले आ सकते हैं।

covid test- India TV Hindi Image Source : PTI कब खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर? IIT कानपुर के प्रोफेसर ने किया बड़ा दावा

Highlights

  • कोरोना संक्रमण के लिए सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती हैं चुनावी रैलियां
  • जनवरी में तीसरी लहर, मार्च में रोजाना आ सकते हैं 1.8 लाख मामले

कानपुर: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर अप्रैल तक खत्म हो जाएगी। हालांकि, वैज्ञानिक ने चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान रैलियां कोरोना संक्रमण के लिए सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती हैं, क्योंकि इस तरह की सभाओं में कोविड दिशानिर्देशों का पालन करना आसान नहीं है।

प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि गाइडलाइंस का पालन किए बिना बड़ी संख्या में लोग चुनावी रैलियों में पहुंचते हैं तो संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि रैलियां होती हैं, तो संक्रमण समय से पहले गति पकड़ सकता है।

अपने गणितीय मॉडल के आधार पर महामारी की भविष्यवाणी करने वाले प्रोफेसर अग्रवाल के मुताबिक जनवरी में भारत में तीसरी लहर आएगी और मार्च में रोजाना 1.8 लाख मामले आ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यह राहत की बात होगी कि 10 में से 1 को ही अस्पताल की जरूरत होगी। मार्च के मध्य में दो लाख बेड की जरूरत होगी।'

उन्होंने आगे कहा कि अफ्रीका और भारत में 80 फीसदी आबादी 45 साल से कम उम्र की है। दोनों देशों में प्राकृतिक प्रतिरक्षा 80 प्रतिशत तक है। दोनों देशों में डेल्टा वेरिएंट म्यूटेंट के कारण हुआ है। उन्होंने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका की तरह भारत पर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना कम है।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest India News