A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Hyundai Row: विदेश मंत्रालय ने कहा, हुंडई मामले में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने खेद जताया

Hyundai Row: विदेश मंत्रालय ने कहा, हुंडई मामले में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने खेद जताया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि राजदूत को तलब कर इस बात पर जोर दिया गया कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

Arindam Bagchi, Hyundai, Hyundai Row, Hyundai Kashmir Row, Hyundai Kashmir Post- India TV Hindi Image Source : ANI FILE विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची।

Highlights

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया था।
  • सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के बाद सियोल में भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और स्पष्टीकरण मांगा।
  • दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत के दौरान मामले को लेकर खेद जताया है।

नयी दिल्ली: भारत ने हुंडई की पाकिस्तान इकाई (Pakistan Hyundai) की तरफ से तथाकथित कश्मीर एकता दिवस पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया। भारत सरकार ने हुंडई की पाकिस्तान इकाई द्वारा इस तरह की अस्वीकार्य पोस्ट को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत के समक्ष कड़ी नाखुशी दर्ज करायी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने इस मामले में खेद जताया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि राजदूत को तलब कर इस बात पर जोर दिया गया कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। बागची ने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के तत्काल बाद सियोल में भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया था।


बागची के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान इस मामले को लेकर खेद जताया है। प्रवक्ता ने कहा, 'इन मुद्दों से उचित तरह से निपटने के लिए हम हुंडई द्वारा पर्याप्त कार्रवाई करने की अपेक्षा करते हैं।' दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने मंगलवार सुबह विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बातचीत की और इस दौरान इस मामले को उठाया गया।

बागची ने कहा कि बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई और इस दौरान योंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारत सरकार और लोगों के 'निरादर' के लिए खेद व्यक्त किया। बागची ने कहा, 'हुंडई मोटर्स द्वारा एक बयान जारी कर भारत के लोगों के प्रति गहरा खेद व्यक्त किया गया है। बयान में यह स्पष्ट किया गया कि वे राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते।'

Latest India News