Ganesh Visarjan Viral Video: देश के अलग-अलग हिस्सों में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। वहीं 28 सितंबर को अलग-अलग हिस्सों में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मुंबई में इस बाबत बीएमसी द्वारा स्पेशल इंतजाम किए गए थे और कई आर्टिफिशियल तलाब बनाए गए थे। गणेश विसर्जन का अनोखा नजारा हैदराबाद में भी देखने को मिला। यहां ढोल-नगाड़ों के बीच श्रद्धालु गणपति बप्पा को विसर्जित करने के लिए जाने लगे। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस बीच एक पुलिसकर्मी के अनोखे डांस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
गणेश विसर्जन के दौरान पुलिसकर्मी का डांस वीडियो
गणेश विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ढोल-नगाड़ों और डीजे के साउंड पर झूमना लगा। पुलिसकर्मी का डांस स्टेप अनोखा और बिल्कुल अलग था। पुलिसकर्मी के डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बप्पा के विसर्जन के जुलूस में 'अप्पुडी पोडु पोडु पोडु' गाने पर डांस करता दिख रहा है। इस पुलिसकर्मी के शानदार डांस स्टेप को देखकर वहां खड़े हजारों लोग दंग रह जाते हैं जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं। वहीं किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
गणपत्ति बप्पा का हुआ विसर्जन
जब पुलिसकर्मी वहां डांस कर रहा होता है तभी वहां श्रद्धालु भी पुलिकर्मी के साथ डांस करने लगते हैं। बता दें कि इस दौरान पुलिसकर्मी भी गणेश विर्सजन के जुलूस में रंगे दिखते हैं और खूब डांस करते हैं। गौरतलब है कि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई थी। वहीं 28 सितंबर तक गणेश उत्सव मनाया गया और फिर 28 सितंबर को देशभर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कई राज्यों की पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कड़ी व्यवस्था की थी और कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। साथ ही मूर्ति विसर्जन करने को लेकर प्रशासन द्वारा कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किए गए थे।
Latest India News