A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Hyderabad News: शेयर मार्केट में एजुकेशन लोन लगाने के बाद लापता हुआ छात्र

Hyderabad News: शेयर मार्केट में एजुकेशन लोन लगाने के बाद लापता हुआ छात्र

Hyderabad News: छात्र ने फीस भरने के लिए अपने माता-पिता से एक लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा, उसने भारतीय स्टेट बैंक से 1.10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन भी लिया।

Education Loan- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Education Loan

Hyderabad News: हैदराबाद में इंजीनियरिंग का एक छात्र बैंक से लिए गए एजुकेशन लोन को शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद लापता हो गया। छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और इसके लिए उसने अपने माता-पिता और बैंक से पैसे उधार लिए थे। साथ ही पिता के पूछने पर बहाना बना रहा था। राज्य के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक थर्ड ईयर का छात्र राहुल संगारेड्डी जिले के पाटनचेरु में एक बस स्टैंड से लापता हो गया।

बैंक से लिया था 1.10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन
पुलिस के मुताबिक, मेडक के रहने वाले छात्र ने फीस भरने के लिए अपने माता-पिता से एक लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा, उसने भारतीय स्टेट बैंक से 1.10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन भी लिया। जब उसने इन पैसे से फीस का भुगतान नहीं किया, तो माता-पिता द्वारा सवाल पूछे जाने पर राहुल ने बताया कि उसने पाटनचेरु में अपने मित्र जयवर्धन को पैसे उधार दिए हैं।

बस स्टेशन पर इंतजार करते रहे पिता, लेकिन नहीं लौटा बेटा
इस पर राहुल के पिता मधुसूदन ने जयवर्धन के घर जाकर पैसों को लेकर आने पर जोर दिया। जब वे 15 सितंबर को बाइक पर पाटनचेरू के लिए निकले, तो राहुल ने उन्हें बस स्टेशन पर रुकने के लिए कहा। राहुल ने अपने पिता से कहा कि वे बस स्टेशन पर ही रुकें वह अभी टॉयलेट से आ रहा है। मधुसूदन इंतजार करता रह गए लेकिन बेटा राहुल वापस नहीं लौटा। बाद में मधुसूदन ने पाटनचेरु पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Latest India News