Hyderabad Ganesh Laddu: हैदराबाद के बालापुर गणेश का 21 किलोग्राम का प्रसिद्ध लड्डू शुक्रवार को 24.60 लाख रुपये में नीलाम हुआ। स्थानीय व्यापारी वी लक्ष्मा रेड्डी ने यह लड्डू खरीदा। जानकारी के मुताबिक बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी में कुल 10 लोगों ने हिस्सा लिया था। नीलामी में 1,116 रुपये से लड्डू को खरीदने के लिए बोली की शुरुआत की गई। पिछले साल लड्डू 18.90 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस लड्डू से खरीददार को सौभाग्य, बेहतर स्वास्थ्य, संपदा एवं समृद्धि मिलती है। विसर्जन के लिए मूर्ति के प्रस्थान के पहले यह नीलामी होती है।
1994 में हुई थी लड्डू की नीलामी की शुरुआत
साल 1994 हैदराबाद के सबसे लोकप्रिय बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी की शुरुआत की गई थी। पहली बार जब इसकी बोली लगाई गई थी तो बालापुर गणेश लड्डू को एक भक्त ने महज 450 रुपये में खरीदा था। बालापुर गणेश लड्डू का वजन करीब 21 किलो का होता है। साल 1994 में शुरू की गई बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी का आयोजन हर साल किया जाता है। साल 2020 में कोरोना के चलते बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी नही हो पाई थी जिसके चलते इसे तेलंगाना से सीएम के चंद्रशेखर राव को दे दिया गया था।
बड़े पैमाने पर हो रहा गणेश मूर्तियों का विसर्जन
इस बीच शहर में गणेश की मूर्तियों का विसर्जन बड़े पैमाने पर हो रहा है और पुलिस ने इस संबंध में व्यापक इंतजाम किया है। विसर्जन कार्यक्रम शनिवार अपराह्न तक चलने की संभावना है। वर्षा होने के बाद भी यह कार्यक्रम धार्मिक हर्षोल्लास मनाया जा रहा है। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी ने कहा कि तीन पुलिस आयुक्त क्षेत्रों-हैदराबाद, साइबराबाद और राचाकोंडा में इस कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए 35000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Latest India News