A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल में दहक रहे कुल्लू के जंगल, लगी है भीषण आग; भारी तादाद में नुकसान

हिमाचल में दहक रहे कुल्लू के जंगल, लगी है भीषण आग; भारी तादाद में नुकसान

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पहाड़ों पर भीषण आग लगी है जिस कारण वहां के जंगल दहक रहे हैं। इस आग से वहां के इलाके के लोगों में डर छाया हुआ है। अब तक इस आग के कारण काफी नुकसान हो चुका है।

कुल्लू के जंगलों में भीषण आग - India TV Hindi कुल्लू के जंगलों में भीषण आग

सर्दी के मौसम के शुरू होते ही हिमाचल से आग लगने खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पहाड़ों पर भीषण आग लगी है जिस कारण वहां के जंगल दहक रहे हैं। इन जंगलों में लगी भयानक आग से बड़ा भुईं पंचायत के इलाके के लोगों में दहशत का माहौल हैं। बताया जा रहा है कि  अब तक आग से 5 लाख से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। आग कैसे लगी, इस बात की जांच की जा रही है। वहीं, आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। 

हाल में दो अलग-अलग जगह लगी थी आग, 80 लाख रुपये का नुकसान 

बता दें कि हाल में हिमाचल प्रदेश में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने बताया था कि इन हादसों में किसी की जान नहीं गई। उन्होंने बताया था कि पहली घटना कुल्लू जिले के तियून गांव में शनिवार को हुई थी और आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गए थे। इस घटना में से लगभग करीब 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। 

कुल्लू के उप जिलाधिकारी विकास शर्मा ने बताया थी कि स्थिति का आकलन करने और वहां प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई। उन्होंने कहा था कि आग लगने के असल वजह का पता लगाया जा रहा है। 

दूसरी घटना में 10 क्वार्टर जलकर हो गए थे खाक 

अधिकारियों ने बताया थी कि दूसरी घटना शनिवार रात को चंबा जिले के सुरंगानी में राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी) कॉलोनी में हुई थी, जहां आग लगने से करीब 10 क्वार्टर जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया था कि शॉर्ट सर्किट वजह से आग लगी थी, जो तेजी से क्वार्टर में फैल गई जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। (Input With PTI)

Latest India News