A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों की गिनती कैसे होगी? योगी सरकार करने वाली है ये खास इंतजाम

महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों की गिनती कैसे होगी? योगी सरकार करने वाली है ये खास इंतजाम

महाकुम्भ 2025 में कम से कम 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है और एक-एक शख्स की गिनती को एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

MahaKumbh 2025, MahaKumbh 2025 News, Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : PTI FILE महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है।

महाकुंभ नगर: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक महाकुम्भ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जमकर तैयारियों में लगी हुई है। इसी कड़ी में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सटीक गिनती के लिए AI से लैस कैमरे लगाए जाएंगे। सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि प्रयागराज में हर 6 साल पर होने वाले कुम्भ या 12 साल पर होने वाले महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सही संख्या गिनने की अभी तक कोई सटीक तकनीक नहीं थी। हालांकि, इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार ने AI से लैस खास कैमरों के साथ ही कई दूसरी तरह की तकनीकों का सहारा लेने का मन बना लिया है, ताकि महाकुम्भ में आने वाले एक-एक श्रद्धालु की गिनती की जा सके।

‘लोगों पर नजर रखने के लिए की गई है खास व्यवस्था’

बता दें कि सरकार ने इन तकनीकों के जरिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ट्रैक करने का इंतजाम भी किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि 2025 में होने वाले महाकुम्भ में 40 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना है, और यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा। पंत के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में लोगों की गिनती करने और उन पर नजर रखने के लिए खास व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र के अंदर 200 जगहों पर 744 अस्थायी CCTV कैमरों को इंस्टॉल किया जा रहा है जबकि प्रयागराज शहर के अंदर 268 जगहों पर 1107 स्थायी CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

‘बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की गिनती एक बड़ा चैलेंज’

मंडलायुक्त ने कहा कि इसके अलावा 100 से ज्यादा पार्किंग स्थलों पर 720 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। पंत ने बताया कि एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र यानी कि ICCC एवं पुलिस लाइन नियंत्रण कक्ष के अलावा अरैल एवं झूंसी क्षेत्र में भी ऑब्जर्वेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां से श्रद्धालुओं की निगरानी करने की कोशिश की जा रही है। मंडलायुक्त ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की गिनती एक बड़ा चैलेंज है, लेकिन इसमें AI का इस्तेमाल बहुत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया, ‘महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए AI से लैस कैमरे हर मिनट डेटा को अपडेट करेंगे। पूरा ध्यान घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं पर होगा। यह सिस्टम सुबह 2 बजे से शाम 7 बजे तक पूरी तरह एक्टिव रहेगा।’ (भाषा)

Latest India News