A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की हुई टक्कर, 5 लोगों की मौत

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की हुई टक्कर, 5 लोगों की मौत

यह हादसा लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास हुआ है। हादसे का शिकार हुई बस एक निजी बस है और यह लखनऊ से अम्बेडकरनगर की तरफ जा रही थी।

UP News- India TV Hindi Image Source : ANI अयोध्या में भीषण सड़क हादसा

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और एक दर्जन के करीब लोग घायल बताये जा रहे हैं। घटना की जानकारी पर पुलिस समेत तमाम आला अधिकारी आनन-फानन मौके पहुंचे हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

लखनऊ से अम्बेडकरनगर की तरफ जा रही थी बस 

जानकारी के अनुसार यह हादसा लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास हुआ है। हादसे का शिकार हुई बस एक निजी बस है और यह लखनऊ से अम्बेडकरनगर की तरफ जा रही थी। हादसा इतना खतरनाक था कि बस ट्रक के नीचे दब गई। हादसे के बाद अब मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।   

शाहजहांपुर में भी हुआ था भीषण हादसा 

वहीं इससे पहले शनिवार 15 अप्रैल को यूपी के ही शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान कई गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी। ये सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आए थे। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास की है।

मुआवजे का ऐलान 

इस घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा घायलों का निशुल्क इलाज भी करवाया जाएगा। मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  

Latest India News