A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब विदेश में बैठे अपराधियों की खैर नहीं, गृह मंत्री शाह ने लॉन्च किया 'भारतपोल', जानें कैसे करेगा काम

अब विदेश में बैठे अपराधियों की खैर नहीं, गृह मंत्री शाह ने लॉन्च किया 'भारतपोल', जानें कैसे करेगा काम

भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 'भारतपोल' को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि भारतपोल को विश्व प्रसिद्ध एजेंसी इंटरपोल की तर्ज पर तैयार किया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह लॉन्च करेंगे 'भारतपोल'- India TV Hindi Image Source : PEXELS/PTI गृह मंत्री अमित शाह लॉन्च करेंगे 'भारतपोल'

विदेश में छिपे वांटेड अपराधियों को दबोचने के लिए भारत सरकार 'भारतपोल' लेकर आई है। केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सुबह 10.30 बजे भारत मंडपम में भारतपोल का उद्धघाटन कर दिया है। बता दें कि दुनियाभर में प्रसिद्ध इंटरपोल की तर्ज पर सीबीआई ने भारतपोल नाम से एक कॉमन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल में सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां जैसे सीबीआई, ईडी, एनआईए और सभी राज्यों की पुलिस शामिल होंगी। आइए जानते हैं कि भारतपोल क्या काम करेगा।

क्या होगा भारतपोल का फायदा?

भारतपोल पोर्टल की मदद से किसी भी तरह की आतंकवादी वारदात, संगीन क्राइम, नार्को, साइबर क्राइम में वांटेड अपराधी तक पहुचना और आसान हो जाएगा। भारतपोल के माध्यम से सभी केंद्रीय एजेंसियां और विभिन्न राज्यों की पुलिस आपस मे डायरेक्ट कनेक्ट होगी और उनके बीच में अच्छा कोर्डिनेशन हो पाएगा।

अब तक कैसे होता था काम?

आम तौर पर वांटेड अपराधी किसी भी तरह का अपराध मसलन आतंकवादी गतिविधि, साइबर क्राइम, बैंक फ्रॉड जैसे क्राइम करके देश छोड़कर विदेश भाग जाते है और विदेश से बैठकर भारत में क्राइम करवाते हैं। इसके ताजा उदाहरण गैंगवार हैं। बड़ेृ-बड़े गैंगस्टर जैसे गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा कभी कनाडा तो कभी अमेरिका से भारत मे गैंगवार करवाते हैं। खालिस्तानी भी भारत मे क्राइम करवाते हैं। अभी तक अगर किसी भी एजेंसी को किसी वांटेड अपराधी को वापस लाना होता है तो प्रत्यपर्ण के लिए वो एजेंसी सीबीआई को मेल या चिट्ठी के जरिए संपर्क करती है ऐसे में खबर लीक होने का खतरा बना रहता है।

क्या बोले अमित शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक है। सीबीआई द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल को लॉन्च किया गया है। गृह मंत्री ने कहा है कि भारतपोल सभी के लिए सुरक्षित भारत बनाने के मोदी सरकार के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए हमारी जांच एजेंसियों की वैश्विक पहुंच को बढ़ाकर उन्हें नई धार देगा।

ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ रहे चीन से फैले वायरस HMPV के मामले, अब नागपुर में मिले 2 मरीज; दोनों बच्चे हैं

तमिलनाडु में एचएमपीवी के 2 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी, कहा- दोनों संक्रमितों की हालत स्थिर

Latest India News