A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल: बिलासपुर के सरकारी स्कूल के 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

हिमाचल: बिलासपुर के सरकारी स्कूल के 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

स्कूलों में कोरोना वायरस की दहशत फिर लौट आई है। बिलासपुर में सभी 23 पॉजिटिव बच्चों को होम आइसोलेट किया गया है। प्राथमिक पाठशाला के 70 बच्चों के भी कोरोना सैंपल लिए गए हैं अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

<p>हिमाचल: बिलासपुर के...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE हिमाचल: बिलासपुर के सरकारी स्कूल के 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Highlights

  • कोरोना पर हिमाचल प्रदेश से डराने वाली खबर
  • सरकारी स्कूल के 23 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले

बिलासपुर: कोरोनावारस को लेकर हिमाचल प्रदेश से डराने वाली खबर आई है। यहां बिलासपुर के 23 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये बच्चे बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल के छात्र हैं। सभी पॉजिटिव बच्चों को होम आइसोलेट किया गया है। प्राथमिक पाठशाला के 70 बच्चों के भी कोरोना सैंपल लिए गए हैं अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी परविंद्र शर्मा ने मामलों की पुष्टि की है।

स्कूलों में कोरोना वायरस की दहशत फिर लौट आई है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 29, हरियाणा के अंबाला में चार तो पंजाब के जालंधर में 25 छात्र कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इससे एक बार फिर बड़े खतरे की आशंका दिखाई दे रही है। एक तो सर्दी का मौसम और दूसरा स्कूलों में परीक्षाओं का सीजन दोनों के कारण अभिभावकों की भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं।

वहीं, आपको बता दें कि देश में ओमिक्रॉन की दहशत बढ़ती जा रही है। अब तक ओमिक्रॉन देश के 17 राज्यों में फैल चुका है। हरियाणा, उत्तराखंड और लद्दाख ये तीन नए राज्य हैं, जहां ओमिक्रॉन के नए मरीज सामने आए हैं। इन सभी 17 राज्यों में ओमिक्रॉन के 268 केस हो चुके हैं। पिछले 20 दिनों में जिसतरह 110 गुना बढ़े हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने आज हाईलेवल बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी सभी राज्यों के साथ मौजूदा हालात और रोकथाम के उपायों पर चर्चा करेंगे। कई राज्यों में क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है। कई राज्यों में रेस्टोरेंट से लेकर सिनेमाघरों तक लोगों की एंट्री सीमित कर दी गई है।

दिसंबर की शुरुआत में दो दिसंबर को देश में ओमिक्रॉन का पहला मामला रिपोर्ट हुआ था और 21 दिन में ही केस बढ़कर 268 हो गए हैं। दिल्ली और मुंबई ओमिक्रॉन के हॉटस्पॉट बने हुए हैं।

Latest India News