कोरबा: रोड एक्सीडेंट में हर रोज न जाने कितने लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। लेकिन हालही में जो घटना सामने आई है वो बेहद दर्दनाक है। इस रोड एक्सीडेंट में एक पुलिस अधिकारी की पूरे परिवार के साथ मौत हो गई। पुलिस अधिकारी और उसका परिवार कार में सवार होकर जा रहा था लेकिन उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई और मौके पर ही पूरे परिवार की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है, जहां ये सड़क हादसा हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में मदनपुर बैरियर के करीब आज तड़के लगभग चार बजे कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई, जिसमें 40 साल के मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई।
जिले के बांगो थाना के प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि जगदलपुर में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे मनोज अम्बिकापुर के निवासी थे। वह आज तड़के पत्नी और दो बच्चों के साथ कार में सवार होकर बिलासपुर की ओर निकले थे। जैसे ही उनकी कार मोरगा चौकी के अंतर्गत मदनपुर बैरियर के पास पहुंची, तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
बैस ने बताया कि भिड़ंत इतनी तेज थी कि मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। (इनपुट:भाषा)
ये भी पढ़ें:
Karnataka Election 2023: कर्नाटक की इन 10 सीटों पर हर पार्टी जीतना चाहती है चुनाव, जानें कैंडिडेट्स समेत पूरी डिटेल
उत्तराखंड में भालू की ड्रेस में गश्त कर रहे ITBP जवान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Latest India News