A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Haryana Panchayat Elections: हरियाणा के 9 जिलों में सरपंचों, पंचों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी

Haryana Panchayat Elections: हरियाणा के 9 जिलों में सरपंचों, पंचों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी

हरियाणा के 9 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सरपंचों और पंचों को चुनने के लिए वोटिंग शनिवार सुबह से जारी है।

हरियाणा पंचायत चुनाव- India TV Hindi Image Source : PTI हरियाणा पंचायत चुनाव

हरियाणा के 9 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सरपंचों और पंचों को चुनने के लिए वोटिंग शनिवार सुबह शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहत, सिरसा और सोनीपत जिलों के 57 ब्लॉक में 2,683 सरपंचों और 25,655 पंचों के पद के लिए चुनाव हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। 

हरियाणा के इन जिलों में हो चुका मतदान
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान में 48,67,132 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने कहा कि इन जिलों में 5,963 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 976 संवेदनशील और 1,023 बेहद संवेदनशील हैं। इन 9 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए दूसरे चरण का मतदान 9 नवंबर को हुआ था। पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था और दो नवंबर को सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था। 

तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना बाकी
हरियाणा के बाकी जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 22 नवंबर को और ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के लिए 25 नवंबर को चुनाव होगा। प्रत्येक चरण में मतदान के अंत में सरपंच और पंच के चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे, वहीं जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के परिणाम 27 नवंबर को तीनों चरणों के पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे। 

दूसरे चरण में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान
वहीं हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए पिछले बुधवार को 69 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया था कि शाम साढ़े सात बजे तक 33,44,672 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो इन नौ जिलों के कुल मतदाताओं का 69.1 प्रतिशत है। 

Latest India News