नूंह में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए गुरुग्राम डीसी सख्त, बोले- सोशल मीडिया पर...
नूंह में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए गुरुग्राम डीसी सख्त हो गए हैं। वहीं, इस हिंसा को लेकर यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
डीसी निशांत कुमार यादव ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए गुरुग्राम जिला में आमजन से यह अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो। डीसी निशांत कुमार यादव ने आगे कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो,फोटो या अभिलेख न डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर है पैनी नजर
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि लोगों से ये ही अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। गलत काम करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
प्रशासन की आमजन से अपील
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए आज शाम 4 बजे से लेकर 2 अगस्त रात 12 तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं।
हिंसा पर यूपी पुलिस की नजर
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर यूपी के मथुरा कोसीकला मेवात बॉर्डर एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार खुद भी हरियाणा यूपी बॉर्डर की कोटवा पुलिस चौकी पर पहुंचे हैं। आईजी रेंज आगरा ने एसएसपी शैलेश पांडे को पुलिस फोर्स के साथ मेवात के बॉर्डर एरिया में कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं कि मथुरा में बॉर्डर एरिया का निरीक्षण कर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए। इसी को लेकर मथुरा की बॉर्डर पुलिस चौकी कोटवां पर सभी अधिकारी कैंप कर रहे हैं। बता दें कि पड़ोसी राज्य में हो रहे घटना पर यूपी पुलिस नजर बनाई हुई है।
ये भी पढ़ें:
हरियाणा: मेवात के नूंह में बवाल के बाद धारा 144 लागू, बंद किया गया इंटरनेट