Haryana News: भिवानी में एक इनोवा कार के अनियंत्रित होकर पेड से टकराने के कारण उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जींद में तालाब घाट की चाहरदीवारी गिरने से उसके नीचे दबकर एक महिला की मौत गई जबकि दूसरी घायल हो गई। भिवानी पुलिस ने शनिवार को बताया कि गांव रामबास निवासी अंकित (24), राहुल (24), अमित और सुमित शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिले में स्थित अपने मित्र के घर से लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी कार के सामने मवेशी आ जाने के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
पुलिस ने बताया कि उनकी इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में अंकित और राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमित और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, जींद पुलिस ने बताया कि जिले के रधाना गांव में तालाब घाट की चाहरदीवारी गिरने से उसके नीचे दबकर नीलम (34) की मौत हो गई जबकि सुनहरी (65) घायल हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं पशुओं को पानी पिलाने के लिए गांव तालाब पर गई हुई थीं। पुलिस दोनों मामलों में आगे की औपचारिकताएं पूरी कर रही है।
Latest India News