Haryana news: हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-71 क्षेत्र के बहरामपुर में एक गैर-सरकारी संगठन(NGO-Non-Governmental Organisation) के स्कूल में रहने वाली सात साल की ब्लाइंड बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बच्ची के परिवार ने दावा किया है कि उनकी बेटी को स्कूल में प्रताड़ित किया गया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर भी हंगामा किया। पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की झारखंड की रहने वाली थी और उसे 13 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर-71 क्षेत्र के बहरामपुर गांव के पास कैप्टन चंदन लाल स्पेशल मिडिल स्कूल फॉर द ब्लाइंड में भर्ती कराया गया था। वह स्कूल में ही रहती थी।
"मेरी बेटी को स्कूल में प्रताड़ित किया गया"
गुरुवार को अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसे स्कूल के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया। अतिसार और पानी की कमी से पीड़ित बच्ची को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। लड़की के पिता ने कहा, ‘‘मेरी बेटी को स्कूल में प्रताड़ित किया गया। उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा। अभिभावक गुरुग्राम में रहते हैं लेकिन स्कूल प्रबंधन उन्हें सूचित तक नहीं करता है। मुझे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए।’’
बच्ची के हाथों और पैरों में चोट के निशान
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि बच्ची के हाथों और पैरों में चोट के निशान थे। बच्ची की मौत के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। शव के विसरा जांच के लिए नमूनों को फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल कारणों का पता चल सकेगा। बादशाहपुर थाने के प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। विसरा जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Latest India News