A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Gurugram News: इंजेक्शन देने के बाद लड़के की मौत, फिर कमरे के बाहर शव रखकर भागा झोलाछाप डॉक्टर

Gurugram News: इंजेक्शन देने के बाद लड़के की मौत, फिर कमरे के बाहर शव रखकर भागा झोलाछाप डॉक्टर

Gurugram News: आईएमटी, मानेसर में कथित तौर पर गलत इलाज के चलते मारूति सुजुकी के 20 साल एक प्रशिक्षु (इंटर्न) की मौत हो जाने के बाद एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।

Fraudulent doctor arrested in Gurugram- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Fraudulent doctor arrested in Gurugram

Highlights

  • गलत इलाज के चलते 20 साल के लड़के की मौत
  • मारूति सुजुकी में इंटर्न था राजस्थान के चूरू का लड़का
  • सीसीटीवी कैमरे में शव रखते नजर आया डॉक्टर

Gurugram News: आईएमटी, मानेसर में कथित तौर पर गलत इलाज के चलते मारूति सुजुकी के 20 साल एक प्रशिक्षु (इंटर्न) की मौत हो जाने के बाद एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इंटर्न पीजी में रहता था और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि यह झोलाछाप डॉक्टर और उसका दोस्त उसके पार्थिव शरीर को वहां रख आये। राजस्थान के चूरू जिले के जांदवा गांव का लीलाधर आईएमटी में मारूति में इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) कर रहा था और अलियार गांव में बतौर पीजी रह रहा था। 

चाचा ने डॉक्टर पर लगाए बड़े आरोप
लीलाधर के चाचा रामावतार ने पुलिस में शिकायत की कि मंगलवार को उन्हें अपने भतीजे की मौत की सूचना मिली और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव सौंप दिया। लीलाधर के अनुसार, उन्हें संदेह है कि उनके भतीजे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। रामावतार ने शिकायत में कहा है, "मैंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पाया कि मेरे भतीजे को बुखार था और अलियार गांव में उत्तर प्रदेश के अमरोहा का फईम ‘आलम क्लीनिक’ में उसका इलाज कर रहा था।" उन्होंने कहा, "इस झोलाछाप डॉक्टर ने मेरे भतीजे को इंजेक्शन लगाया और उसे क्लीनिक में सो जाने को कहा लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। बिना वैध डिग्री वाले इस झोलाछाप डॉक्टर ने अपने दोस्त सुभान को बुलाया और दोनों ने मेरे भतीजे के शव को उसके कमरे के पास रखा और चलते बने। उसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत की।" 

सीसीटीवी में शव रखते दिखे गए  
शिकायत के बाद पुलिस टीम फिर मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें इस झोलाछाप डॉक्टर और उसके दोस्त को लीलाधर के शव को उसके पीजी के पास रखते हुए देखा गया। इस झोलाछाप डॉक्टर और उसके दोस्त के खिलाफ IPC की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या), 201 (सबूत छिपाना) और 34 (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के अनुसार आरोपी (फईम) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

डॉक्टर के पास नहीं है वैध डिग्री
आईएमटी मानेसर के थाना प्रभारी सुभाष चंद ने कहा, ‘‘आरोपी एक झोलाछाप डॉक्टर है और उसके पास वैध डिग्री नहीं है। हमने आगे की कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा है। हम उसके साथी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।’’ पुलिस के अनुसार, इस फर्जी डॉक्टर को अदालत में पेश किया जाएगा और वह उसकी हिरासत मांगेगी।

Latest India News