A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Gujarat Politics: गुजरात में अरविंद केजरीवाल के लगे पोस्टर, मुस्लिम टोपी पहनाई, लिखा- ''मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं''

Gujarat Politics: गुजरात में अरविंद केजरीवाल के लगे पोस्टर, मुस्लिम टोपी पहनाई, लिखा- ''मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं''

Gujarat Politics: गुजरात के कई शहरों में शनिवार को बैनर लगाए गए जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ बताते हुए उन्हें सिर पर गोल टोपी पहने दिखाया गया है। कुछ बैनर में केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा गया है ''मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं।''

Posters of Arvind Kejriwal- India TV Hindi Posters of Arvind Kejriwal

Highlights

  • गुजरात के कई शहरों में लगाए गए केजरीवाल के पोस्टर
  • पोस्टर में कोजरीवाल को मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाया गया
  • विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे केजरीवाल

Gujarat Politics: गुजरात के कई शहरों में शनिवार को बैनर लगाए गए जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ बताते हुए उन्हें सिर पर गोल टोपी पहने दिखाया गया है। केजरवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार अभियान को मजबूत करने के लिए शनिवार से अपना गुजरात दौरा शुरू किया। कुछ बैनर में केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा गया है ''मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं।'' कुछ अन्य बैनर में लिखा है ''हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ।''

Image Source : IndiaTVPosters of Arvind Kejriwal 

राजेंद्र पाल गौतम के विवादित बयान बना पोस्टर लगाने का कारण

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक वीडियो सामने आने से उपजे विवाद को लेकर ये बैनर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहर में प्रमुखता से दिखे। वीडियो में पाल को कथित रूप से एक धर्म परिवर्तन कार्यक्रम में दिखाया गया है, जहां सैकड़ों लोगों को हिंदू देवी-देवताओं की निंदा करते हुए शपथ लेते सुना जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंत्री की निंदा करते हुए आप पर हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लगाया। 

जनता को संबोधित करने पहुंचे थे केजरीवाल और भगवंत मान

राजकोट में आप और केजरीवाल को लक्षित कर लगाये गये पोस्टर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने नष्ट कर दिये। ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ’ लिखे बैनर दाहोद कस्बे में दिखे, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करना था। गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि आप के मंत्री ने हिंदू देवताओं का अपमान किया है। उन्होंने केजरीवाल से मंत्री को जेल भेजकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इसके पहले शुक्रवार को भाजपा ने कहा था कि दिल्ली सरकार के मंत्री गौतम के हिंदू देवताओं की आलोचना करने की शपथ लेने पर जनता ‘आप’ को सबक सिखाएगी।

Latest India News