अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 37 अधिकारियों समेत 57 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये। राज्य सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक रैंक के 20 अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन अधिकारियों के तबादले किये गये हैं, उनमें 20 राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के अधिकारी शामिल हैं।
प्रमोट किये गये अधिकारियों में से सात तैनाती का इंतजार कर रहे थे, जबकि बाकी को पदोन्नत करके दूसरे पदों पर स्थानांतरित किया गया है। अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त अचल त्यागी का तबादला मेहसाणा, रवीन्द्र पटेल का भावनगर और प्रेमसुख डेलू का तबादला जामनगर जिले में किया गया है। वहीं सूरत शहर की पुलिस उपायुक्त विधि चौधरी को गांधीनगर के संरक्षण निदेशक के कार्यालय में संयुक्त निदेशक के तौर पर और वड़ोदरा शहर के उपायुक्त दीपक मेघानी को राज्यपाल के एडीसी के रूप में पदस्थ किया गया है।
राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की कमांडेंट स्वेता श्रीमाली को अधीक्षक के रूप में पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद भेजा गया है। अपराध जांच विभाग (CID) (खूफिया) के अधीक्षक विशाल वाघेला को साबरकांठा जिले का अधीक्षक बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार, अमरेली, पंचमहल, भावनगर, सुरेन्द्रनगर, देवभूमि द्वारका, दाहोद, बनासकांठा, भरुच, तापी, वडोदरा (ग्रामीण), राजकोर्ट (ग्रामीण), नर्मदा, गिर-सोमनाथ, गांधीनगर, सूरत (ग्रामीण), मेहसाणा, कच्छ (पूर्व), पाटन और मोरबी के पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किये गये हैं।
Latest India News