A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात : ईडी के छापे में मिली इतनी संपत्ति और कैश, अधिकारियों के भी उड़े होश

गुजरात : ईडी के छापे में मिली इतनी संपत्ति और कैश, अधिकारियों के भी उड़े होश

गुजरात में अपराधी सुरेश जगुभाई पटेल और उसके सहयोगियों पर ईडी का शिकंजा कस गया है। छापे में बड़े पैमाने पर चल और अचल संपत्ति का पता चला है।

ईडी के छापे- India TV Hindi Image Source : एएनआई ईडी के छापे

गुजरात में अपराधी सुरेश जगुभाई पटेल और उसके सहयोगियों के आवासीय और कमर्शियल परिसरों की तलाशी के दौरान ईडी को बड़े पैमाने पर चल और अचल संपत्ति का पता चला है। ईडी ने छापे में 1.62 करोड़ कैश बरामद किया जिसमें से 1 करोड़ रुपये 2000 के नोट के थे। 

संपत्तियों से जुड़े 100 से ज्यादा दस्तावेज बरामद

इसके साथ ही ईडी को 100 से ज्यादा संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, पॉवर अटार्नी, फर्मों/कंपनियों/प्रतिष्ठानों से लेनदेन से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य के साथ ही तीन बैंक लॉकर का भी पता चला। ईडी की टीम ने अपराधी सुरेश जगुभाई पटेल और उसके सहयोगियों के 9 आवासीय और कर्मशियल परिसरों की तलाशी ली। ईडी के छापे की यह कार्रवाई दमन, वलसाड में हुई।

Latest India News