A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज

हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का निधन हो गया है। उनका बेंगलुरू के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

<p>कैप्टन वरूण सिंह</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कैप्टन वरूण सिंह

Highlights

  • हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
  • बेंगलुरु में चल रहा था इलाज
  • इस हादसे में सिर्फ एक ग्रुप कैप्टन बचे थे, बिपिन रावत-उनकी पत्नी समेत अन्य की हुई थी मौत

नयी दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर के पास वायुसेना हादसे में घायल वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के अस्पताल में निधन हो गया। कुन्नूर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी।

इस हादसे में वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट किया गया लेकिन वहां भी उनकी हालत बिगड़ती गई और अंतत: आज उनका देहांत हो गया।

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई थी। जबकि, ग्रुप कैप्टन का इलाज अस्पताल में चल रहा था। वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। 

ये भी पढ़ें- हेलिकॉप्टर हादसा: वासुसेना का मामले की जांच पर बड़ा बयान, लोगों को दी नसीहत

ये भी पढ़ें- Bipin Rawat Chopper Crash: पायलट की गलती.. टेक्निकल फॉल्ट या फिर कोई साजिश! हर एंगल से हो रही है हेलिकॉप्टर हादसे की जांच 

ये भी पढ़ें- CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, हेलीकॉप्टर हादसे में गई जान, पत्नी मधूलिका एवं 11 अन्य की भी मौत

Latest India News