रामनवमी के मौके पर हरिद्वार में गंगा किनारे पतंजलि संन्यास दीक्षा महोत्सव हुआ। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस दौरान शाह को विद्या मार्तंड की उपाधि दी गई। वहीं रामनवमी के मौके पर स्वामी रामदेव वीआईपी घाट पर 100 युवाओं को संन्यास की दीक्षा दिलाई गई।
Image Source : INDIA TVहरिद्वार में रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी 100 साल से अपने सिद्धांतों पर चल रहा है। गुरुकुल कांगड़ी एक वटवृक्ष बनकर हमारी पुरानी शिक्षा पद्धति को दुनिया में फैला रहा है। इसने वैदिक शिक्षा की परंपरा को जिंदा रखा है। हरिद्वार में अमित शाह ने पतंजलि यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी किया।
Image Source : PTI केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समारोह में शामिल हुए
वहीं हरिद्वार में पतंजलि संन्यास आश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव में आठवें दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ऋषिग्राम पहुंचे और चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुति दी।
Image Source : INDIA TVआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ऋषिग्राम पहुंचे
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव भी मौजूद रहे। अमित शाह और बाबा रामदेव ने इस अवसर पर हवन भी किया।
Image Source : INDIA TVहरिद्वार में रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वामी रामदेव ने देश की वैदिक परंपरा को पुनर्जीवित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव विदेशी एमएनसी से लड़ने वाले पुरोधा हैं। दीक्षांत समारोह में शाह ने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग और आयुर्वेद की दिशा में अनूठे काम किए हैं।
Image Source : INDIA TV100 युवाओं ने ली संन्यास की दीक्षा
स्वामी रामदेव ने इस कार्यक्रम में खुलासा किया कि योग की ही वजह से गृह मंत्री अमित शाह ने 30 किलो वजन कम किया है। उन्होंने बताया कि अमित शाह अपनी पोती को वेद, उपनिषद गीता पढ़ाते हैं। अमित शाह के रोम रोम में सनातन बसा हुआ है।
Latest India News