A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Ghulam Nabi Azad: कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, खुद को घर में किया आइसोलेट

Ghulam Nabi Azad: कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, खुद को घर में किया आइसोलेट

Ghulam Nabi Azad: अपने ट्वीट में गुलाब नबी आजाद ने लिखा- '' मेरी covid-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं होम क्वारंटीन में हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए वे कृपया प्रोटोकॉल का पालन करें।'' 

कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE IMAGE कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

Highlights

  • कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
  • आजाद ने खुद को घर में किया आइसोलेट

 

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम लबी आजाद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना की पुष्टी होने के बाद आजाद ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। अपने ट्वीट में गुलाब नबी आजाद ने लिखा- '' मेरी covid-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं होम क्वारंटीन में हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए वे कृपया प्रोटोकॉल का पालन करें।'' 

इससे पहले कांग्रेस के कई नेता कोरोना पॉजिटिव हुए थे

इससे पहले कांग्रेस के कई नेता कोरोना पॉजिटिव हुए थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संक्रमित हो गई थीं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को पिछले दिनों 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

कोरोना के चलते ED ने सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए बढ़ाई तारीख

कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशलन हेराल्ड केस से संबंधित पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को अब 23 जून को पेश होने के लिए समन जारी किया है। जांच एजेंसी की ओर से सोनिया गांधी को पहले 8 जून को पेश होने को कहा गया था, लेकिन कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए नई तारीख देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए समन भेजा है।   

Latest India News