A
Hindi News भारत राष्ट्रीय G20 Summit 2023 Highlight: भारत मंडपम के मीडिया सेंटर पहुंचे पीएम मोदी

G20 Summit 2023 Highlight: भारत मंडपम के मीडिया सेंटर पहुंचे पीएम मोदी

दो दिनों तक चला G20 शिखर सम्मेलन आज समाप्त हो गया। पीएम मोदी ने अगले सम्मेलन के लिए ब्राजील को अध्यक्षता सौंप दी। दूसरे दिन दुनियाभर के तमाम नेता राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर गए और वहां पुष्पांजलि अर्पित की।

G20- India TV Hindi Image Source : ANI भारत मंडपम के मीडिया सेंटर पहुंचे पीएम मोदी

दो दिनों तक चला G20 शिखर सम्मेलन तीसरे सत्र के साथ समाप्त हो। अगला सम्मेलन अब ब्राजील में होगा, जिसके लिए पीएम मोदी ने ब्राजील को अध्यक्षता सौंप दी। पहले दिन दुनियाभर के नेताओं ने दिल्ली डिक्लरेशन पर सहमति जताई थी। जिसमें वह 73 मुद्दों पर  सहमत हुए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में सबसे पहले दुनियाभर के तमाम नेता राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर गए, जहां सभी नेताओं ने बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग की। अब वह भारत मंडपम में मीडिया के लिए बनाये गए इंटरनेशनल मीडिया सेंटर पहुंचे हैं।

पढ़ें G20 समिट के दूसरे दिन की Highlight

Latest India News

Live updates : G20 Summit 2023 Highlight

  • 7:40 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    भारत मंडपम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    जी20 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भारत मंडपम पहुंच गए हैं।  

  • 1:04 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    मानव हित में चंद्रयान-3 का डेटा शेयर करेंगे: पीएम मोदी

    G20 समिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि AI का फायदा सभी देशों को मिलना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि मानव हित में चंद्रयान-3 का डेटा शेयर करेंगे। पीएम ने ग्लोबल विलेज से ग्लोबल फैमिली की बात की। उन्होंने UNSC में स्थाई सदस्यता बढ़ाने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि नवंबर में जी20 का वर्चुअल सेशन होना चाहिए। तय विषयों पर नंबर में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी के सहयोग बढ़ाने की जरुरत है। पीएम ने कहा कि दुनिया में आशा और शांति बढ़े। 

  • 12:52 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    पीएम ने ब्राजील को G20 की अध्यक्षता सौंपी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा को 2024 में G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी।

  • 12:44 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    जी 20 बहुत सफल रहा- माणिक साहा

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, जी 20 बहुत सफल रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम्- वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की हमारी सोच कामयाब हुई। एक साथ रहने की भावना से जी 20 को बहुत फायदा होगा।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    मैं यहां निजी दौरे पर आना चाहूंगी: ज़ोडवा लाली

    दक्षिण अफ्रीका से एक प्रतिनिधि ज़ोडवा लाली  ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में हमारा एक बहुत बड़ा भारतीय समुदाय है, इसलिए भारत हमारे राष्ट्रीय ढांचे का एक बहुत मजबूत हिस्सा है। हमारे बीच संबंध बहुत लंबे, बहुत गहरे हैं और हमारे संघर्ष के दौरान भारत हमारा बहुत मजबूत मित्र था। क्रिकेट के मैदान को छोड़कर भारत और दक्षिण अफ्रीका बहुत करीबी दोस्त हैं। मैं यहां निजी दौरे पर आना चाहूंगी।

  • 11:54 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    G20 लीडर्स घोषणा पत्र पर समिट के को-ऑर्डिनेटर

    नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र की सहमति पर भारत के जी20 प्रेसीडेंसी के चीफ को-ऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, यह अहम था, क्योंकि एक सामान्य बहुपक्षीय प्रक्रिया में किसी दस्तावेज पर आम सहमति लेने के लिए किसी भी समिट के अंत तक जाना होता है। हालांकि, यह सच है कि हमने अपनी अध्यक्षता के पहले दिन G20 सदस्यों के समर्थन से सर्वसम्मति हासिल कर ली। यह एक बेहद पॉजिटिव खबर है। हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है। हमने ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं और चिंताओं को संबोधित किया है। हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी अध्यक्षता में G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के आगमन की घोषणा की।

  • 11:28 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    डिनर में नीतीश-सोरेन-सुक्खू भी हुए शामिल

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शनिवार को आयोजित डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीस, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य नेता शामिल हुए। 

     

  • 11:24 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    तीसरे सत्र से पहले पीएम मोदी को पौधा भेंट

    जी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पौधा भेंट किए।

  • 11:21 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    G20 समिट में सार्थक चर्चा-PM मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, बेहतर प्लैनेट के लिए जी20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा हुई।

  • 11:11 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    तीसरे सेशन में शामिल नहीं हुए बाइडन

    G-20 शिखर सम्मेलन का तीसरा सेशन शुरू हो चुका है। तीसरे सेशन में वन फ्यूचर पर मंथन जारी है। तीसरे सेशन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल नहीं हुए। बाइडन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो चुके हैं।  

  • 9:56 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो पहुंचे राजघाट

     

  • 9:55 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    राजघाट पहुंचे जो बाइडन

    संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी महात्मा गांधी की समाधि स्थल पहुंचे।

     

  • 9:52 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    दुनिया के ये नेता भी पहुंचे राघाट

    यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल 
    साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल 
    जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ 
    इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 
    तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन 
    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
    पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधान मंत्री ली कियांग 

  • 9:51 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    राजघाट पहुंचे ऋषि सुनक

    UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

     

  • 9:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

    जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। 

  • 8:57 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अक्षरधाम मंदिर के निदेशक बोले- ऋषि सुनक ने यहां हर मिनट का आनंद लिया

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर दौरे को लेकर अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा, "उनका अनुभव असाधारण था। उन्होंने बहुत आस्था के साथ पूजा और आरती की। हमने उन्हें मंदिर दिखाया और उन्हें उपहार के रूप में मंदिर का एक मॉडल भी दिया। उन्होंने यहां हर मिनट का आनंद लिया। वह समय बढ़ाते रहे। उनकी पत्नी भी बहुत खुश थीं''

  • 8:44 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता

    यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 

    नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू 

    अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज

    संयुक्त मैक्सिकन राज्य के अर्थव्यवस्था मंत्री, रक़ेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज़ 

    स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो

    सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग

    नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ

    मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

    ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद

    एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासत्सुगु असाकावा

    आईएमएफ (IMF) के प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा 

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

    विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम 

  • 8:37 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    राजघाट पहुंच रहे विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

    जी-20 सम्मेलन के लिए आए विदेशी राष्ट्राध्यक्ष राजघाट पहुंच रहे हैं। महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे।

  • 8:34 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए ऋषि सुनक

    ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी थीं। सुनक और अक्षता का स्वागत स्वामी नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने किया। फिर मुख्य मंदिर में जाकर दोनों ने पूजा की।