A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली के चांदनी चौक में फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

दिल्ली के चांदनी चौक में फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

दिल्ली में विदेशी अधिकारी भी अब चोरी की घटनाओं से सुरक्षित नहीं रह गए हैं। दिल्ली के चांदनी चौक में फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी हो गया है। पुलिस ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया है।

फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी।- India TV Hindi Image Source : ANI/PTI फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी।

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। राजधानी क्षेत्र से चोरी, हत्या और लूट की वारदात की खबरें लगातार देखने को मिलती रहती हैं। अब तक ये खबरें आम लोगों के बारे में सामने आती थीं। हालांकि, हैरानी की बात ये है कि देश की राजधानी में फ्रांस के राजदूत भी सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली के चांदनी चौक जैसे फेमस इलाके में फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी कर लिया गया है।

दरअसल, भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथौ ने बीते 20 अक्टूबर को ई-शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में जैन मंदिर के पास उनका मोबाइल खो गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

Latest India News