A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पस्त होने लगे हैं नक्सलियों के हौसले! छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पस्त होने लगे हैं नक्सलियों के हौसले! छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक किसी से छिपा नहीं हैं। घात लगाकर हमला करने में माहिर नक्सलियों ने कई बार सीआरपीएफ की गाड़ियों पर हमला किया है। कई बार राजनेताओं पर भी जानलेवा हमले किए हैं। हालांकि अब माओवादियों की खोखली विचारधारा से नक्सलियों में उपेक्षा का भाव आने लगा है। इस वजह से 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण- India TV Hindi Image Source : FILE छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को तीन इनामी नक्सलियों समेत चार उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में चार नक्सलियों- राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी (33), दुला पूनेम (34), सोमारू उर्फ किशोर कारम (26) और सुरेश माडवी उर्फ सुक्का (24) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर किया आत्मसमर्पण

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और उपेक्षा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राकेश माड़वी 2005 में संगठन में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रूपए का इनाम था।

5 लाख रुपए का था इनाम

वहीं दुला पूनेम 2003 में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर दो लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि सोमारू भी 2006 में बाल संघम के रूप में संगठन में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों के खिलाफ हत्या, पुलिस दल पर हमला और आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि माओवादियों को आत्मसमर्पण करने पर उत्साहवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 10-10 हजार रूपए दिए गए हैं। 

Latest India News