A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का परिवार PM मोदी से मिला, भारत रत्न के लिए जताया आभार- देखें तस्वीरें

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का परिवार PM मोदी से मिला, भारत रत्न के लिए जताया आभार- देखें तस्वीरें

पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। यह भेंट करीब 30 मिनट तक चली। प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर कहा कि हमारी बातचीत व्यापक थी और हमने कई विषयों पर चर्चा की।

PM मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्य- India TV Hindi Image Source : @NARENDRAMODI PM मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्य

हैदराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दिवंगत नेता को भारत रत्‍न से सम्मानित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मंगलवार शाम को महाराष्ट्र से यहां पहुंचने के बाद नरसिम्हा राव के बेटे-बेटियों और पोते-पोतियों ने राजभवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। यह भेंट करीब 30 मिनट तक चली। 

पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे पी. वी. प्रभाकर राव, बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य वाणी देवी, उनके दामाद केआर नंदन, एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते एनवी सुभाष पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। सुभाष बीजेपी के नेता भी हैं।

Image Source : @narendramodiPM मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्य 

पीएम मोदी ने नरसिम्हा राव के परिवार के साथ अपनी मुलाकात के बारे में 'एक्स' पर शेयर करते हुए कहा, "हैदराबाद पहुंचने पर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री, सम्मानित विद्वान और राजनेता, श्री पीवी नरसिहं राव गारू के परिवार के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। उन्होंने श्री नरसिहं राव गारू को भारत रत्न प्रदान करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।"

Image Source : @narendramodiPM मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्य

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी बातचीत व्यापक थी और हमने कई विषयों पर चर्चा की। परिवार के सदस्यों ने हाल के वर्षों में भारत की प्रगति पर खुशी व्यक्त की। हमने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के बारे में भी बात की।"

Image Source : @narendramodiPM मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्य

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम हैदराबाद पहुंचे। वह आज यानी बुधवार को तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ। 

ये भी पढ़ें- 

Latest India News