बेंगलुरु: कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा सोमवार को बाल-बाल बचे जब उनका हेलीकॉप्टर कलबुर्गी जिले के जेवरगी इलाके में लैंड हो रहा था। मैदान प्लास्टिक की बोरियों से भरा था, जिसके चलते पायलट को हेलीकॉप्टर लैंड करना मुश्किल हो गया था। प्लास्टिक की बोरियों की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई। हेलीकॉप्टर के पंखे की तेज हवा से पास बनी झुग्गी झोपड़ियों पर लगे प्लास्टिक और आस पास के कूड़े का ढेर इतनी तेजी से ऊपर उठा कि यदि पायलट ने समझदारी ना दिखाई होती तो दुर्घटना हो सकती थी।
हादसे का शिकार हो सकता था हेलीकॉप्टर
स्थिति को भांपते हुए पायलट ने हेलीकॉप्टर को तुरंत ऊपर की तरफ ले लिया। बाद में जब वहां मौजूद पुलिस बल ने आस-पास की जगह को साफ करवाया तब जाकर हेलीकॉप्टर को लैंड कराया जा सका। इससे पहले लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर आसमान में हिचकोले खाता हुआ नजर आया जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा कि हेलीकॉप्टर किसी हादसे का शिकार हो सकता है।
बता दें कि पूर्व सीएम कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे थे।
Latest India News