शिमला : जंगल में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। उत्तराखंड और जम्मू के बाद अब हिमाचल प्रदेश के सोलन में जंगलों में आग लग गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश में विन विभाग का अमला जुटा हुई है। दमकल की भी मदद ली जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिन से सोलन के जंगलों में आग लगी हुई है और इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि सभी ग्रामीण कुछ समय से प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले हमीरपुर के जंगल में आग लग गई थी।
जंगल की आग में जिंदा जली महिला
दो दिन पहले हिमाचल के हमीरपुर जिले में जंगल में आग लगने से 75 वर्षीय एक महिला जिंदा जल गई थी। मृतका की पहचान हमीरपुर के बगैतू गांव की निवासी निक्की देवी के रूप में हुई है। दरअसल, जंगल की आग निक्की देवी के खेतों तक पहुंच चुकी थी जिसे वह बुझाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह खुद उसकी चपेट में आ गयी और जिंदा जल गईं। हमीरपुर जिले में दो हफ्ते में जंगल की आग से मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 29 मई को चकमोह क्षेत्र में, जंगल में आग के दौरान एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी।
उत्तराखंड के जंगलों में भी आग, चार वनकर्मियों की मौत
बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में भी आग लगी हुई है। अल्मोड़ा जिले में सिविल सोयम वन प्रभाग के तहत बिनसर वन्यजीव विहार में आग की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौत गई थी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा 12 जून को दोपहर बाद करीब पौने चार बजे हुआ जब वन्यजीव विहार में आग लगने की सूचना पर आठ वनकर्मियों का दल उसे बुझाने के लिए मौके पर पहुंचा था। यह दल जैसे ही वाहन से नीचे उतरा, तेज हवा के साथ बढ़ी आग की लपटों ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे चार वनकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। गर्म और शुष्क मौसम के कारण जंगलों में फिर सेआग भड़कने लगी है। (इनपुट-एजेंसी)
Latest India News