A
Hindi News भारत राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद समेत 5 लोग दोषी करार, 18 जुलाई को सजा का ऐलान

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद समेत 5 लोग दोषी करार, 18 जुलाई को सजा का ऐलान

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा और चार अन्य हाई प्रोफाइल लोगों को दोषी ठहराया है।

Chhattisgarh coal scam- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला में आया बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक के आवंटन घोटाला मामले में बड़ा फैसला आया है। दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा को दोषी ठहराया है। जानकारी मिली है कि राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को दोषी ठहराया है। अदालत ने  IPC की धारा 120B, 420 और भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओं के तहत इन सभी को दोषी करार दिया है।

कोर्ट ने इन लोगों को भी ठहराया दोषी
अब राउज़ एवेन्यु कोर्ट में इस मामले पर 18 जुलाई को सज़ा पर बहस की जाएगी। राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा, पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता, दो वरिष्ठ अधिकारियों केएस क्रोफा और केसी सामरिया और कंपनी मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, इसके निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को दोषी ठहराया है।

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले के कई आरोपी जेल में बंद 
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोल स्कैम केस में बड़े नाम शामिल हैं। इस मामले में बड़े नौकरशाहों और राजनीतिक गलियारों में बड़ी पहुंच रखने वाले कई लोग रायपुर की जेल में बंद हैं। जिसमें आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई, मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया, कोल स्कैम में सिंडिकेट के तौर पर काम कर रहे सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल जैसे बड़े नाम हैं। 

कई बड़े नामों की गिरफ्तारी संभव
वहीं इस मामले में कई लोग ईडी की पूछताछ की प्रक्रिया में हैं, जिसमें पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू भी हैं। इसी के तार कोल आवंटन से जुड़े हैं, जिसमें आज दिल्ली में ईडी की कोर्ट ने ये फ़ैसला सुनाया है। भविष्य में ईडी  छत्तीसगढ़ में कोल स्कैम से जुड़े कई बड़े लोगों की गिरफ़्तारी कर सकती है।

(रिपोर्ट- आलोक शुक्ला)

ये भी पढ़ें-

UCC के विरोध में मस्जिदों में लगे QR कोड, स्कैन करते ही विधि आयोग को जाता है ई-मेल; VIDEO

क्या ये है राजधानी दिल्ली की असलियत? बाढ़ ने किया बुरा हाल
 

Latest India News