A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में कल से दौड़ेगी पहली Water Metro, जानिए इसकी टाइमिंग-रूट, किराया और सबकुछ

केरल में कल से दौड़ेगी पहली Water Metro, जानिए इसकी टाइमिंग-रूट, किराया और सबकुछ

देश की पहली वाटर मेट्रो कल से केरल के कोच्चि में पानी की लहरों पर दौड़ने लगेगी। जानिए क्या होगा किराया, क्या होगी टाइमिंग और क्या होगा रूट...

all about water metro- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO वाटर मेट्रो के बारे में जानें सबकुछ

केरल: देश की पहली वाटर मेट्रो की कल से पानी की वहरों पर दौड़ने लगेगी। पीएम मोदी कल यानी 25 अप्रैल को इस परियोजना को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगा। पानी के ऊपर चलने वाली मेट्रो के लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्तेमाल किया गया है। ये मेट्रो इको-फ्रेंडली है और इसमें दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। 

जानिए मेट्रो का रूट, किराया और सबकुछ

मुसाफिरों को वाटर मेट्रो में सफर के लिए 20 रुपए किराया देना होगा। ये किराया हाई कोर्ट-वाइपिन रूट के लिए है।
 वइटिला-कक्कानाड रूट के लिए किराया 30 रुपए होगा। 
टिकट के साथ पास की भी व्यवस्था होगी। 
अगर मुसाफिर पास लेते हैं तो उनको किराए में छूट दी जाएगी।
यात्रियों के लिए वीकली, मंथली और क्वार्टरली पास की सुविधा मिलेगी।
वीकली पास लेते हैं तो इसकी कीमत 180 रुपए होगी। 
पास से हफ्ते में 12 बार यात्रा किया जा सकता है।
50 ट्रिप के लिए एक महीने का पास 600 रुपए का है, जबकि 90 दिनों के लिए 150 ट्रिप का वाला पास 1500 रुपए में मिलेगा।
आप कोच्चि वन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कोच्चि वन ऐप के जरिए भी मुसाफिर टिकट बुक कर सकते हैं।
कोच्चि में रविवार को मेट्रो का ट्रायल रन किया गया।
इस वाटर मेट्रो में 78 इलेक्ट्रिक बोट और 30 टर्मिनल हैं।
 पहले चरण में वाटर मेट्रो को 8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों के साथ हाई कोर्ट वायपिन टर्मिनल और वइटिला-कक्कानाड टर्मिनल के बीच शुरू किया जाएगा।
 वाटर मेट्रो 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी।
पहली मेट्रो हाईकोर्ट-वाइपिन रूट पर चलेगी, जबकि दूसरी रूट वइटिला-क्ककानाड पर मेट्रो सेवा की शुरूआत 27 अप्रैल को सुबह 7 बजे से होगी।
 हाईकोर्ट वाटर मेट्रो टर्मिनल से वाइपिन तक जाने में 20 मिनट से भी कम का समय लगेगा, जबकि वइटिला और कक्कानाड टर्मिनल के बीच की दूरी 25 मिनट में तय होगी।
मेट्रो सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी।

Latest India News