A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से मुंबई के लिए विमान रवाना, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी

219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से मुंबई के लिए विमान रवाना, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई। विदेश मंत्री ने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूँ।

first flight to Mumbai with 219 Indians evacuated from Ukraine has taken off from Romania.- India TV Hindi Image Source : @DRSJAISHANKAR first flight to Mumbai with 219 Indians evacuated from Ukraine has taken off from Romania.

Highlights

  • यूक्रेन से भारतीयों की वापसी शुरू हो गई है, देखिए तस्वीरें
  • 219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से मुंबई के लिए विमान रवाना
  • विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं निगरानी

Russia Ukraine News: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं।

Image Source : @DrSJaishankarindians evacuation from ukraine 

भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है- मीनाक्षी लेखी

इससे पहले विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कहा कि 4,000 से ज्यादा लोग वापस आ गए हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं। भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और हम लोगों को वहां से निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं,यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है इसलिए हम भूमि मार्गों का उपयोग कर रहे। बता दें कि, यूक्रेन में रूस के हमलों का आज (शनिवार) तीसरा दिन है। इस बीच यूक्रेन से भारतीयों की वापसी शुरू हो गई है। साथ ही यूक्रेन में फंसे छात्र रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।

Image Source : @DrSJaishankarfirst flight to Mumbai with 219 Indians evacuated from Ukraine has taken off from Romania.

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने का खर्च सरकार उठाएगी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर लाएगी। वहां से कई लोग आ भी चुके थे। हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बातचीत की है। उन्हें यहां सुरक्षित लाने की व्यवस्था चल रही है। हम चाहते हैं कि हालात सामान्य हो। 

Image Source : @DrSJaishankarindians evacuation from ukraine

भारत में जर्मन राजदूत ने कहा- यह पुतिन का युद्ध है

यूक्रेन संकट पर भारत में जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने शनिवार को कहा कि, यह पुतिन का युद्ध है। यह शर्म की बात है ऐसा हो रहा है। हम आर्थिक प्रतिबंधों के साथ प्रतिक्रिया देंगे। हम दूसरे देश पर कब्ज़े की अनुमति नहीं दे सकते। हम ऐसा अंतरराष्ट्रीय समुदाय चाहते हैं जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों पर आधारित हो। 

Latest India News