A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब किसान इस तारीख को करेंगे फिर से दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर से किसान नेता सरवन पंढेर ने किया बड़ा ऐलान

अब किसान इस तारीख को करेंगे फिर से दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर से किसान नेता सरवन पंढेर ने किया बड़ा ऐलान

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बड़ा ऐलान किया है कि किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे। वे 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर 101 जत्थे के साथ बढ़ेंगे।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर- India TV Hindi Image Source : PTI किसान नेता सरवन सिंह पंढेर

शंभू बॉर्डर पर जमा किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी तेज कर दी है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और ऐलान किया कि किसान 14 दिसंबर को एक बार फिर जोर लगाकर दिल्ली कूच करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता ने कहा कि अब हम लोग 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर रवाना होंगे, हमारे प्रोटेस्ट को 303 दिन पूरे हो चुके हैं और किसानों के आमरण अनशन को भी 15वां दिन पूरा हो चुका है। हमने हमेशा बातचीत को खुले दिल से स्वीकार किया है। अभी तक सरकार की ओर से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया।

101 जत्था जाएगा दिल्ली

उन्होंने आगे कहा कि दोनों संगठनों ने यह तय किया है कि हम 14 तारीख को 101 किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली कूच करेंगे। बुधवार को हम किसान आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे। हम उन किसानों की रिहाई की मांग करते हैं, जिन्हें प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया। मैं फिल्मी सितारों, गायकों और धार्मिक नेताओं से अनुरोध करता हूं कि कृपया प्रदर्शन करते हुए हमारे विरोध प्रदर्शन का प्रचार करें।

पहले भी की थी कूच करने की कोशिश

जानकारी दे दें कि इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसानों का जत्था 6 और 8 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ा था, लेकिन हरियाणा में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान किसानों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव की स्थिति बनी रही, जिसके बाद किसानों को पीछे धकेलने के लिए आंसू गैस के सेल दागे गए। इस दौरान कई किसान घायल हुए।

बता दें कि किसान दिल्ली जाने के लिए 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा जाले हुए हैं। इससे पहले किसानों ने 13 और 21 फरवरी को दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया था।  

Latest India News