हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी पर उन्होंने कहा कि राज्य में काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता है लोगों की जान बचाना. राज्य में अगले कुछ दिनों में अवसंरचना को ठीक कर लिया जाएगा. लेकिन कुछ चीजों को पुन: पहले की तरह ठीक करने में साल भर तक का समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर सबकुछ ठीक रहा और ऐसे ही धूप निकली रही तो अगले 15 दिनों में सभी सड़कों को दोबारा खोल दिया जाएगा।
Latest India News