A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Exclusive: पाकिस्तानी सेना एक बार फिर बेनकाब, बॉर्डर पर आतंकियों को दिखा रही घुसपैठ का रास्ता, सामने आईं तस्वीरें

Exclusive: पाकिस्तानी सेना एक बार फिर बेनकाब, बॉर्डर पर आतंकियों को दिखा रही घुसपैठ का रास्ता, सामने आईं तस्वीरें

पाकिस्तानी सेना एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हुई है। वह आतंकियों को बॉर्डर पर लाकर घुसपैठ का रास्ता दिखा रही है। इससे जुड़ीं एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Pakistan- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत सामने आई

नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना की एक और करतूत उजागर हुई है, जिसमें वह आतंकियों को बॉर्डर पर लाकर घुसपैठ का रास्ता दिखा रही है। इससे जुड़ी एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें आतंकी नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तानी सेना बॉर्डर पर आतंकियों को लाकर एरिया दिखा रही है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पाक आर्मी आतंकियों को अपने बंकर में पनाह देकर घुसपैठ के रास्ते के बारे में दिखा और बता रही है। यह तस्वीरें पाकिस्तान के कोटली और उसके आस पास के इलाकों की हैं। 

तस्वीरों में दिख रहा है कि आतंकियों के पास हथियार हैं और साथ में पाकिस्तान के कमांडोज भी मौजूद हैं। इन आतंकियों को पाक आर्मी द्वारा फॉरवर्ड एरिया दिखाया जा रहा है।

इंडिया टीवी को मिला एक्सक्लूसिव रूट

भारतीय सेना के एक टॉप सूत्र के मुताबिक, पाकिस्तान ये घुसपैठ की साजिश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से रच रहा है। इसीलिए पाकिस्तानी रेंजर्स की आड़ में सियालकोट के रास्ते आशंका जतायी गई है कि पंजाब या फिर जम्मू के रीज़न में आतंकियों की घुसपैठ करवाई गई। इनकी संख्या क़रीबन 50-55 है। ये रास्ता सांबा की तरफ निकलता है और फिर इसके ज़रिए ये हीरा नगर होते हुए कठुआ की तरफ पहुंचता है।

दरअसल आतंकी इसी रास्ते का इस्तेमाल इन दिनों भी कर रहे हैं और ये आशंका जतायी गई है कि जम्मू और पंजाब से घुसपैठ करने के बाद वो कठुआ से होते हुए मछेड़ी और बानी होते हुए ये बसंत गोल्ड और फिर तोड़ा से किश्तवाड़ होते हुए भी कश्मीर जाने की फिराक में हैं। इंडिया टीवी को ये एक्सक्लूसिव रूट और मिला है जिसके ज़रिए यह पूरा रास्ता दिखता है। भारतीय सेना का ऑपरेशन सर्प विनाश अब इसी के इर्द गिर्द तेजी के साथ किया जा रहा है।

Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी को मिला एक्सक्लूसिव रूट

Latest India News