A
Hindi News भारत राष्ट्रीय खोज रहे थे गांजा, मिल गई डेढ़ करोड़ की चांदी; जानें क्या है पूरा मामला

खोज रहे थे गांजा, मिल गई डेढ़ करोड़ की चांदी; जानें क्या है पूरा मामला

ओडिशा के संबलपुर में गांजा की तलाशी ले रही टीम ने डेढ़ करोड़ रुपये की चांदी बरामद की है। फिलहाल चांदी को जब्त कर लिया गया है और इसे लेकर जा रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।

डेढ़ करोड़ की चांदी बरामद।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV डेढ़ करोड़ की चांदी बरामद।

संबलपुर: जिले में आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत की चांदी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग की टीम को गांजी तस्करी की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद संबलपुर-झारसुगुड़ा बीजू एक्सप्रेसवे पर वाहनों की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया। इसी बीच महाराष्ट्र के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक गाड़ी वहां पर पहुंची, जिसे रोक कर तलाशी ली गई। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से चांदी के आभूषण बरामद किए गए।

महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी से बरामद हुई चांदी

दरअसल, संबलपुर-झारसुगुड़ा बीजू एक्सप्रेसवे पर राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी महाराष्ट्र के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक कार को रोका गया। इस कार की जब तलाशी ली गई तो, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। कार में भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किए गए। बाद में, सीटी-जीएसटी के अधिकारियों को चांदी के आभूषणों की जब्ती के बारे में सूचित किया गया। जब्त हुए जवाहरात का वजन 166 किलो 400 ग्राम बताया जा रहा है, जिनकी कीमत करीब 1.5 करोड़ है। बहरहाल सीटी जीएसटी विभाग ने चांदी के जवाहरात जब्त कर लिए हैं और जवाहरात ले जा रहे व्यक्तियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।

गांजा पकड़ने के लिए चलाया जा रहा था अभियान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी। इनपुट मिलने के बाद एक चेकिंग अभियान शुरू किया गया था। चेकिंग के दौरान ही ये महाराष्ट्र के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी वहां पर पहुंची, जिसे रोका गया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो अधिकारियों को भारी मात्रा में चांदी के आभूषण मिले जो एक कार के सीक्रेट पैकेटों में छिपाए गए थे। फिलहाल चांदी के आभूषणों को जब्त कर लिया गया है और इसे लेकर जा रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें- 

Jharkhand Election: झारखंड में किस सीट पर कब होगा चुनाव, देखें दोनों चरणों की सीटवाइज डेट

वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख घोषित, जानें कब होगी वोटिंग और क्यों हो रहा है उपचुनाव

Latest India News