A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बीबीसी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, FEMA के तहत दर्ज किया केस

बीबीसी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, FEMA के तहत दर्ज किया केस

इससे पहले फरवरी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर छापे मारे थे।

प्रवर्तन निदेशालय- India TV Hindi Image Source : फाइल प्रवर्तन निदेशालय

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीबीसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत केस दर्ज किया है। यह केस विदेशी फंडिंग में अनियमितताओं के मामले में दर्ज किया गया है। इससे पहले फरवरी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर छापे मारे थे।

FDI के नियमों के उल्लंघन का आरोप

 आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने फेमा के प्रावधानों के तहत कंपनी के कुछ कार्यकारी अधिकारियों के बयानों की रिकॉर्डिंग और दस्तावेज मांगे हैं। सूत्रों ने बताया कि कंपनी द्वारा कथित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के उल्लंघन की जांच की जा रही है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब इनकम टैक्स की टीम ने ने फरवरी में दिल्ली में बीबीसी कार्यालय परिसरों का ‘सर्वे’ किया था। 

आय एवं लाभ के आंकड़ों पर उठे सवाल

इनकम टैक्स की प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने उस समय कहा था कि मीडिया समूह बीबीसी की भारत में संचालित विभिन्न संस्थाओं की तरफ से दिखाए गए आय एवं लाभ के आंकड़े भारत में उनके परिचालन के अनुरूप नहीं हैं और उसकी विदेशी इकाइयों ने विदेश भेजी गई कुछ रकम पर टैक्स का भुगतान नहीं किया है। 

इनपुट-भाषा

Latest India News