A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Rahul Gandhi ED Case Highlights: राहुल गांधी से बुधवार को भी पूछताछ करेगी ED

Rahul Gandhi ED Case Highlights: राहुल गांधी से बुधवार को भी पूछताछ करेगी ED

Rahul Gandhi ED Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी। उन्हें आज फिर से ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

Rahul Gandhi - India TV Hindi Image Source : ANI Rahul Gandhi 

Rahul Gandhi ED Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी। आज फिर से ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है इसलिए आज फिर राहुल को बुलाया गया था। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा ये पूछताछ नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े कथित धनशोधन मामले में की जा रही है।

 

Latest India News

Live updates : Rahul Gandhi ED case

  • 9:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राहुल गांधी को बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया: सूत्र

    ED सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी को बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आज अभी भी उनसे पूछताछ की जा रही है।

  • 4:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे राहुल

    राहुल गांधी वापस ED दफ्तर पहुंच गए हैं। उनसे आज पहले राउंड में 4 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। अब दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू होगी।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राहुल को एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया है

    राहुल गांधी को एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया है। 04:30 बजे राहुल गांधी को फिर ED के सामने पेश होना होगा।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ED दफ्तर से निकले राहुल गांधी

    राहुल गांधी ED ऑफिस से निकल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, ED ने डॉटेक्स कंपनी को लेकर आज फिर राहुल गांधी से सवाल-जवाब किया।

  • 12:19 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    कांग्रेस नेताओं को तुगलक रोड थाने ले जा रही पुलिस

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया जा रहा है।

  • 11:53 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    राहुल गांधी से पूछताछ शुरू

     राहुल गांधी से आज भी अस्सिटेंट रैंक के 2 अधिकारी समेत 4 लोगों की टीम पूछताछ कर रही है। राहुल गांधी से आज यंग इंडिया से संबंधित एकाउंट की डिटेल और कंपनी की डिरेक्टरशिप और हिस्सेदारी से जुड़े कागजात मंगवाये गए हैं।

     

  • 11:34 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    राहुल गांधी से ED की दूसरे राउंड की पूछताछ जारी

    राहुल गांधी से ED की दूसरे राउंड की पूछताछ हो रही है इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा- 'हम लोग आराम से पैदल जा रहे थे और मैं सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया तो अब हमारे पास बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

  • 11:24 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई कांग्रेस नेता पुलिस हिरासत में

    दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया।

     

  • 11:15 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन: शोक गहलोत

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है। कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

     

  • 11:13 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    राहुल गांधी ED ऑफिस पहुंचे, प्रियंका भी हैं साथ

    राहुल गांधी ED ऑफिस पहुंचे चुके हैं। साथ में प्रियंका भी मौजूद हैं। राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। 

     

  • 11:03 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया

    दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    प्रियंका गांधी के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राहुल पर ईडी की कार्रवाई के मामले में पी चिदंबरम ने कही ये बात

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि हम कानून के दुरुपयोग का विरोध कर रहे हैं। अगर ईडी कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन ईडी कानून का पालन नहीं कर रहा है। हम पूछ रहे हैं कि अनुसूचित अपराध क्या है? उनके पास कोई उत्तर नहीं है। किस पुलिस एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है?

     

  • 10:46 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक ही गाड़ी में घर से निकले

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक ही गाड़ी में एक साथ घर से निकले हैं। प्रियंका गांधी कल की तरह राहुल गांधी के साथ मार्च करेंगी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए हैं। 

  • 9:37 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी से पूछा सवाल

    कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा आखिर मोदी सरकार या बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी जी और कांग्रेस क्यों है?, ईडी की कार्रवाई क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षड्यंत्र हैं? केवल राहुल गांधी जी पर इतने हमलावर क्यों हैं? इन सवालों का जवाब देश को जानना जरूरी है।

  • 9:10 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड पर धारा 144 लगा दी है

    इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड पर धारा 144 लगा दी है , जिससे भीड़ जमा ना हो सके। दरअसल सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान काफी हंगामा हुआ था।

  • 9:09 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    अकबर रोड पर दोनों तरफ डबल लेयर की बैरिकेडिंग की गई है

    सोमवार को जिस तरह से ईडी की पूछताछ के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हंगामा किया था, उसे ध्यान में रखते हुए आज दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड पर पूरी तरह से बैरिकेट्ड लगा दिए हैं।

  • 9:08 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी। उन्हें आज फिर से ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

  • 9:07 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ करेगी ED

    National Herald Case: राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ करेगी ED, कांग्रेस नेताओं के हंगामे को देखते हुए अकबर रोड पर लगाई गई धारा 144