A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम, मेघालय और त्रिपुरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

असम, मेघालय और त्रिपुरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

असम, मेघालय और त्रिपुरा में भूकंप की वजह से धरती कांपी है। ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है। इस तीव्रता के भूकंप के दौरान भारी सामान और फर्नीचर हिलता हुआ दिखाई दे सकता है।

Earthquake- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC भूकंप

नई दिल्ली: असम, मेघालय और त्रिपुरा में भूकंप आ गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज शाम 6:15 बजे उत्तरी गारो हिल्स में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।

 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

ये भी पढ़ें: 

मिजोरम में तबाही मचा रहा अफ्रीकी स्वाइन बुखार, 2 सालों में हुआ 534 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा हमला, कहा- कुछ लोगों को पैसे देकर अपने नाम से लेख लिखवाते हैं राहुल गांधी

 

 

Latest India News