नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में था। भूकंप इतना तेज था की कश्मीर में लोग घरों से बाहर निकल गए। वहीं इस भूकंप की तीव्रता दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस की गई। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भारत सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल को फोन किया भूकंप के बाद के हालातों पर चर्चा की
भूकंप के चलते चरार-ए-शरीफ का मीनार झुक गया है। इंडिया टीवी संवाददाता ने बताया कि भूकंक के तेज झटकों से चरार-ए-शरीफ मकबरे को हल्का नुकसान पहुंचा है। चरार-ए-शरीफ का मीनार भूकंप के कारण झुक गया।
Image Source : INDIA TVCharar-i-Sharief tomb
उधर, चरार-ए-शरीफ के वक्फ बोर्ड प्रशासन की ओर से यह बताया गया कि भूकंप के झटकों की वजह से चरार-ए-शरीफ दरगाह का गुंबद झुक गया और इसने अपने मूल स्वरूप को खो दिया है। हालांकि भूकंप से दरगाह को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है।
Latest India News