A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा अमेजन, ED के खिलाफ दायर किया मुकदमा; जांच पर उठाए सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा अमेजन, ED के खिलाफ दायर किया मुकदमा; जांच पर उठाए सवाल

अमेजन ने 816 पेज की याचिका में आरोप लगाया है कि 2019 में फ्यूचर समूह के साथ हुए 20 करोड़ डॉलर के करार को लेकर उसे बेवजह परेशान किया जा रहा। इसे लेकर ईडी की ओर से जारी समन में जो जानकारियां मांगी गई हैं, वह फ्यूचर समूह की डील से अलग हैं।

<p>अमेेजन पहुंचा दिल्ली...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अमेेजन पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट

Highlights

  • अपने कर्मचारियों के अनावश्यक समन पर स्पष्टीकरण मांगा
  • फ्यूचर ग्रुप सौदे में कथित FEMA उल्लंघन में इसकी जांच के दायरे पर सवाल उठाया

नयी दिल्ली: अमेजन और फ्यूचर समूह के बीच जारी विवाद एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट जा पहुंचा है। इस बार अमेजन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ याचिका लगाई है। इसमें विदेशी निवेश कानून के उल्लंघन को लेकर ईडी की जांच पर सवाल उठाए हैं।  

अमेजन ने 816 पेज की याचिका में आरोप लगाया है कि 2019 में फ्यूचर समूह के साथ हुए 20 करोड़ डॉलर के करार को लेकर उसे बेवजह परेशान किया जा रहा। इसे लेकर ईडी की ओर से जारी समन में जो जानकारियां मांगी गई हैं, वह फ्यूचर समूह की डील से अलग हैं। 

यह जांच पूरी तरह परेशान करने के लिए की जा रही है, जिसमें अमेजन के कई कार्यकारी अधिकारियों व भारत प्रमुख को समन जारी किया गया है। अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ने अदालत से अपील की है कि संबंधित मामले में ईडी को किस तरह की जांच का अधिकार है, इसे स्पष्ट किया जाए। 

Latest India News