हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट से करोड़ों को ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। आरोपी बड़ी ही शातिराना तरीके से ड्रग्स को छिपाकर ला रहे थे,लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनकी से हरकत नाकाम कर दी और चेकिंग के दौरान उन्हें धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स की कीमत 7 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।
प्रदेश में आए दिन नए-नए तरीकों से नशे की सप्लाई हो रही है। कुछ महीनों के भीतर बार-बार इस तरह की घटनाएं चर्चा का विषय बन गई हैं। डीआरआई अधिकारियों ने शमशाबाद हवाई अड्डे पर 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की।
7.1 किलोग्राम आंकी गए वजन
ये ड्रग्स हाइड्रोफिलिक खरपतवार के रूप में लाई गईं थी। अधिकारियों ने 7.10 किलोग्राम हाइड्रोफिलिक खरपतवार जब्त किया। इसी सिलसिले में बैंकॉक से हैदराबाद आए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
राज्य में नशे पर लगाम लगाने के लिए सरकार कड़े कदम उठाने की बात कर रही है लेकिन नशा सप्लाई करने वाले गिरोहों पर रोक नहीं लग पा रही है। सीएम रेवंत रेड्डी ने पहले ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है कि तेलंगाना को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
पहले भी पकड़े गए हैं तस्करी के सामान
इससे पहले अगस्त माह में भी 1 करोड़ का सोना पकड़ा गया है। आरोपी ने उस दौरान जूते में और बैग में ये सोने छिपाए हुए थे। आरोपी से करीबन 1390 ग्राम सोना बरामद किया गया था।
ये भी पढ़ें:
आम की गुठली का दलिया खाने से दो की मौत, 6 की हालत गंभीर
जब बिबेक देबरॉय ने इंडिया टीवी से की थी खास बातचीत, 'इनटॉलरेंस' पर दिया था बड़ा बयान
Latest India News