बेंगलुरुः कर्नाटक के बेंगलुरु में यात्रियों से भरी चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। बस बेंगलुरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी BMTC की थी। हार्ट अटैक आने से 40 के चालक किरण कुमार का असामयिक निधन हो गया। बस चलाते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
कंडक्टर ने दिखाया सूझबूझ
जानकारी के अनुसार, आज बस चालक किरण कुमार नेलमंगला से दासनपुरा तक रुट 256 एम/1 पर वाहन संख्या केए 57 एफ-4007 को चला रहे थे। ड्यूटी पर रहते हुए किरण कुमार को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे गाड़ी चलाते समय गिर पड़े। बस कंडक्टर ओबलेश ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस को सुरक्षित तरीके से रोक दिया।
यहां देखें वीडियो
यात्रियों की बची जान
कंडक्टर ओबलेश ने जब देखा कि ड्राइवर गिर गए हैं तो उन्होंने तुरंत स्टेयरिंग संभाली और बस को रोड के किनारे लगा दिया। इससे बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद ओबलेश ने ड्राइवर किरण कुमार को नजदीकी वी.पी. मैग्नस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किरण कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी ओबलेश ने सीनियर अधिकारियों को दी। साथ ही उसने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी।
बस के सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बस के सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर को अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने बस को बाईं ओर मोड़ दिया और दूसरी BMTC बस को टक्कर मार दी। बस कंडक्टर ओबलेश ने वाहन को सुरक्षित तरीके से रोक दिया, जिससे बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सका। यह घटना सुबह 11 बजे हुई।
बीएमटीसी के अनुसार, बस में केवल 10 यात्री थे और बस के अंदर या सड़क पर किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बीएमटीसी के अधिकारियों ने बताया कि कुमार पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। वास्तव में कंडक्टर और उनके अन्य सहयोगियों ने उन्हें दिन में भी फिट और सामान्य पाया। किरण कुमार हसन के मूल निवासी थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 5 साल की बेटी है।
Latest India News